scorecardresearch
Wednesday, 18 September, 2024
होमदेशमुंबई के बोरीवली इलाके में 'मैनहोल' साफ करते समय मजदूर की मौत

मुंबई के बोरीवली इलाके में ‘मैनहोल’ साफ करते समय मजदूर की मौत

Text Size:

मुंबई, आठ अगस्त (भाषा) मुंबई के उत्तरी हिस्से में बोरीवली पश्चिम में बृहस्पतिवार को ‘मैनहोल’ में गिरने से 35 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घटना शाम 4:30 बजे शिम्पोली रोड पर गोखले स्कूल के पास अंबाजी मंदिर के करीब हुई। मृतक की पहचान श्रमिक सुनील सिद्धार्थ वाखोडे के रूप में हुई है।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘मैनहोल बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) सीवर लाइन का हिस्सा है जिसे एक होटल मालिक ने सफाई के लिए जबरन खोला था। इसके लिए उसने निजी ठेका मजदूरों को लगाया था। जब इसकी सफाई की जा रही थी तब वाखोडे इसके अंदर गिर गए। उसे बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों और वार्ड कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।’

भाषा

शुभम सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments