scorecardresearch
Friday, 13 December, 2024
होमदेशकोडकारा काला धन मामला: यूडीएफ ने माकपा और भाजपा के बीच नापाक साठगांठ का आरोप लगाया

कोडकारा काला धन मामला: यूडीएफ ने माकपा और भाजपा के बीच नापाक साठगांठ का आरोप लगाया

Text Size:

कोझिकोड (केरल), एक नवंबर (भाषा) केरल में विपक्षी दल कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने शुक्रवार को कोडकारा काला धन मामले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच नापाक साठगांठ का आरोप लगाते हुए मामले के गहन जांच की मांग की।

विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले की जांच ‘‘माकपा और भाजपा के बीच नापाक साठगांठ के कारण रुकी हुई है’’।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामले में छिपे विवरण अब सामने आ रहे हैं, जिससे माकपा और भाजपा के बीच की साठगांठ उजागर हो रही है।’’

भाजपा के त्रिशूर जिला कार्यालय के पूर्व सचिव तिरुर सतीश ने आरोप लगाया कि मामले से जुड़ा बेहिसाबी धन पार्टी के चुनावी कोष का हिस्सा था, इसके बाद से वर्ष 2021 के कोडकारा काला धन मामले ने राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।

उन्होंने दावा किया कि कथित तौर पर धर्मराजन नामक व्यक्ति द्वारा छह बोरियों में भरकर लाया गया धन चुनाव सामग्री की आड़ में पार्टी कार्यालय में लाया गया था और उसने कार्यालय की सुरक्षा भी की थी।

सतीशन ने दावा किया कि केरल पुलिस को पहले से ही इस बात की जानकारी है कि इस पैसे का स्रोत और गंतव्य क्या है लेकिन उसने इस जानकारी का खुलासा नहीं किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘जांच में बहुत कम प्रगति हुई है क्योंकि इसमें भाजपा की संलिप्तता है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि हाल में खुलासा करने वाले पूर्व भाजपा जिला कार्यालय सचिव को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘धन को पार्टी कार्यालय में रखा गया था। इस बात की जांच होनी चाहिए कि दूसरे जिलों में कितना पैसा भेजा गया।’’

इसके अलावा उन्होंने मंजेश्वरम रिश्वत मामले में माकपा और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया, जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कथित तौर पर 2021 के चुनावों के दौरान अपना नामांकन वापस लेने के लिए एक अन्य उम्मीदवार के सुंदरा को रिश्वत दी थी।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments