scorecardresearch
Friday, 13 September, 2024
होमदेश'आतंक फैलाने की सुनियोजित साजिश' थी केरल की ट्रेन में आग लगने की घटना

‘आतंक फैलाने की सुनियोजित साजिश’ थी केरल की ट्रेन में आग लगने की घटना

सीसीटीवी फुटेज से जुटाए गए सबूत और पूछताछ, आरोपी शारुख सैफी का फोन 'बड़ी साजिश' की ओर इशारा करता है. एनआईए के आतंकी लिंक को जोड़ते हुए जांच कर सकती है यूएपीए लगाए जाने की संभावना है.

Text Size:

नई दिल्ली: 2 अप्रैल की केरल ट्रेन में आग लगने की घटना – जिसमें एक नाबालिग सहित तीन लोग मारे गए थे और नौ अन्य घायल हो गए थे – एक ग्रुप द्वारा सोची समझी साजिश का हिस्सा है जिसके “आतंकी लिंक” से जुड़े होने की भी संभावना है.

एक केंद्रीय खुफिया सूत्र के अनुसार, मुख्य आरोपी, शारुख सैफी, जो हमले में बुरी तरह झुलस गया था, ने पलक्कड़ के एक पेट्रोल पंप से 4 लीटर पेट्रोल खरीदा था, जो रेलवे स्टेशन से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है. 2 अप्रैल की सुबह वह  उसे दो बोतलों में अपने साथ ले जा रहा था.

सूत्र ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से आतंक फैलाने के लिए हमले को अंजाम देने की एक सुनियोजित साजिश थी. यह एक योजना के अनुसार था कि सैफी दिल्ली से केरल के लिए एक ट्रेन से रवाना हुआ और फिर पलक्कड़ में 12 घंटे से अधिक समय तक रसद की व्यवस्था की, जिसमें हमले में इस्तेमाल किया गया पेट्रोल भी शामिल था. ”

सूत्र ने कहा, “यह भी निश्चित है कि इसे अंजाम देने के लिए उसे स्थानीय मदद मिल रही थी क्योंकि वह केरल में एक व्यक्ति के संपर्क में था और जिस दिन वह दिल्ली से निकला था उसके तीन दिन पहले उसने उससे बात की थी,  इसके अलावा, उसके पास दो फोन थे, जो उसके बैग से बरामद किए गए थे, और इसके डेटा का अब विश्लेषण किया जा रहा है.”

पुलिस ने उस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज भी बरामद किए हैं, जहां से पेट्रोल खरीदा गया था. सूत्र ने कहा कि फुटेज में सैफी को एक ऑटो में पेट्रोल पंप जाते हुए दिखाया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरू में माना जा रहा था कि सैफी और एक अन्य यात्री के बीच कहासुनी के बाद यह घटना हुई. हालांकि, डिब्बे में मौजूद पुलिस और एक यात्री ने कहा कि कोई झगड़ा नहीं हुआ था.

27 वर्षीय बढ़ई और दिल्ली के शाहीन बाग निवासी सैफी को महाराष्ट्र पुलिस और सेंट्रल इंटेलिजेंस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था और कोझिकोड ले जाया गया था. उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

सैफी के आतंकी लिंक की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मामले को संभालने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: कोल प्रोजेक्ट से लेकर ‘गोपनीय’ बैठकों तक- पवार-अडाणी की दोस्ती और कैसे यह कांग्रेस की उलझने बढ़ाती रही है


‘आतंकवादी लिंक’

ऊपर उद्धृत स्रोत के अनुसार, शुरू में ऐसा लगा कि सैफी “मानसिक रूप से परेशान” था क्योंकि उनका बयान “स्पष्ट नहीं” था. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज और उसके फोन से जुटाई गई पूछताछ और सबूतों ने एक “बड़ी साजिश” की ओर इशारा किया.

यह पूछे जाने पर कि क्या जांचकर्ता उस समूह का पता लगाने में सक्षम हैं जिसके साथ उसके जुड़े होने का संदेह था, अधिकारियों ने कहा कि यह जांच का विषय है.

सूत्र ने आगे कहा, “वह एक विशेष आतंकवादी समूह से जुड़ा था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. हमने उनके फोन से डिटेल हासिल कर ली है और पूरी जानकारी मिलने के बाद हम इस पर कमेंट कर पाएंगे. हमने उनके बैंक खाते का विवरण भी प्राप्त कर लिया है और उस स्रोत का विश्लेषण कर रहे हैं जहां से उन्हें धन प्राप्त हो रहा था.”

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: अमीर पानी से गाड़ी धो रहे, स्विमिंग पूल में इस्तेमाल कर रहे, गरीब बूंद बूंद को हैं मोहताज- रिसर्च


 

share & View comments