तिरुवनंतपुरम, 18 जुलाई (भाषा) केरल के कोल्लम जिले में 13 वर्षीय एक छात्र की करंट लगने से हुई मौत के एक दिन बाद राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने और स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
थेवलक्कारा बॉयज़ हाई स्कूल के छात्र मिथुन की स्कूल परिसर में बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार को शिक्षा महानिदेशक से विस्तृत रिपोर्ट मिल गई है और सरकार तेजी से कार्रवाई कर रही है।
शिवनकुट्टी ने कहा, ‘हमने केरल का एक बेटा खो दिया है।’
राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के तहत स्कूल के अभिभावक-शिक्षक संघ का पुनर्गठन किया जाएगा, सहायक शिक्षा अधिकारी से विफलता का स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
वहीं, प्रबंधन को नोटिस का जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।
मिथुन के परिवार को दी जाने वाली सहायता में तीन लाख रुपये की आपातकालीन सहायता, स्काउट्स एंड गाइड्स के माध्यम से एक नए घर का निर्माण, तथा उसके छोटे भाई के लिए 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा शामिल है।
मंत्री शिवनकुट्टी ने यह भी बताया कि मई माह में जारी एक सरकारी परिपत्र के माध्यम से सभी स्कूलों को पुनः खुलने से पहले परिसर में संभावित विद्युत खतरों की पहचान कर उसकी सूचना देने का स्पष्ट निर्देश दिया गया था।
उन्होंने कहा, “परिपत्र स्पष्ट था, इसमें कोई बहाना नहीं हो सकता।”
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.