scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशकेरल : फर्नीचर निर्माण इकाई में एयर-कंप्रेसर विस्फोट में प्रवासी मजदूर की मौत

केरल : फर्नीचर निर्माण इकाई में एयर-कंप्रेसर विस्फोट में प्रवासी मजदूर की मौत

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 30 अक्टूबर (भाषा) तिरुवनंतपुरम में बृहस्पतिवार को फर्नीचर निर्माण इकाई में एयर-कंप्रेसर मशीन में विस्फोट होने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान बिहार निवासी 23 वर्षीय सरोज सहाई के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट सुबह 10 बजे से 10:30 बजे के बीच फर्नीचर निर्माण इकाई में हुआ। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सरोज को गंभीर रूप से घायल पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि घटना के समय निर्माण इकाई में चार अन्य मजदूर मौजूद थे, लेकिन उनमें से किसी को भी चोट नहीं आई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा मनीषा शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments