scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशकेरल के मुख्यमंत्री ने आईयूएमएल नेताओं की संदीप वारियर से मुलाकात की निंदा की

केरल के मुख्यमंत्री ने आईयूएमएल नेताओं की संदीप वारियर से मुलाकात की निंदा की

Text Size:

पल्लक्कड़ (केरल), 17 नवंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता संदीप जी. वारियर के कांग्रेस में शामिल होने के एक दिन बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के शीर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात की रविवार को आलोचना करते हुए कहा कि आईयूएमएल के कार्यकर्ता और समर्थक इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

मुख्यमंत्री ने वारियर का नाम लिए बिना मीडिया पर उनके कांग्रेस में शामिल होने का “महिमामंडन” करने का भी आरोप लगाया।

पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक गठबंधन (एलडीएफ) के उम्मीदवार पी सरीन के लिए एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पलक्कड़ के लोग वास्तव में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के दौरान बदलाव चाहते हैं और “दक्षिणपंथी खेमा” इसे लेकर चिंतित है।

हालांकि, वामपंथी नेता ने अपने पूरे भाषण में सीधे तौर पर वारियर का नाम नहीं लिया।

विजयन ने कहा कि वारियर के आईयूएमएल नेताओं से मिलने की खबर ने कई साल पहले बाबरी मस्जिद के विध्वंस के तुरंत बाद इस जिले के ओट्टापलम में हुए चुनाव की यादें ताजा कर दीं।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मस्जिद को आरएसएस के नेतृत्व वाले संघ परिवार ने ध्वस्त किया था, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इसके लिए पूरा समर्थन दिया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि तत्कालीन आईयूएमएल नेतृत्व उस समय राज्य में यूडीएफ सरकार में मंत्री पद खोने के डर से केरल में कांग्रेस से इस मुद्दे पर सवाल पूछने का इच्छुक नहीं था।

वर्तमान घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता इन सभी तथ्यों से अवगत है और वे अवसरवादी रुख को समझ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पलक्कड़ में धर्मनिरपेक्ष लोगों और अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों सहित सभी को इस व्यक्ति (संदीप वारियर) के रुख के बारे में स्पष्ट जानकारी है।

मुख्यमंत्री ने आईयूएमएल सुप्रीमो पी. सादिक अली शिहाब थंगल की भी आलोचना करते हुए कहा कि वह जमात-ए-इस्लामी के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद, संदीप वारियर ने रविवार को मलप्पुरम में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (यूडीएफ) में दूसरे सबसे बड़े सहयोगी आईयूएमएल के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की।

आईयूएमएल प्रमुख और पार्टी के वरिष्ठ नेता पी के कुन्हालीकुट्टी आदि ने उनका स्वागत किया।

भाषा नोमान धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments