scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमदेशकर्नाटक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ‘बिग बॉस’ कन्नड़ के स्टूडियो को तत्काल बंद करने का आदेश दिया

कर्नाटक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ‘बिग बॉस’ कन्नड़ के स्टूडियो को तत्काल बंद करने का आदेश दिया

Text Size:

बेंगलुरु, सात अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (केएसपीसीबी) ने पर्यावरण नियमों के गंभीर उल्लंघन का हवाला देते हुए बेंगलुरु दक्षिण जिले के बिदादी में उस स्टूडियो परिसर को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है जिसमें कन्नड़ रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का संचालन किया जा रहा है।

बोर्ड ने छह अक्टूबर को वेल्स स्टूडियोज एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (जॉली वुड स्टूडियोज एंड एडवेंचर्स) को नोटिस जारी कर निर्देश दिया है कि परिसर में सभी गतिविधियां तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएं।

आधिकारिक सूचना में, बोर्ड ने कहा, ‘‘उक्त परिसर का उपयोग जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1974 और वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के तहत आवश्यक स्थापना और संचालन सहमति प्राप्त किए बिना बड़े पैमाने पर मनोरंजन और स्टूडियो संचालन के लिए किया जा रहा है।’’

नोटिस में कहा गया है, ‘‘पाए गए उल्लंघनों को देखते हुए, आपको तत्काल प्रभाव से परिचालन बंद करने और निर्धारित अवधि के भीतर इस कार्यालय को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया जाता है।’’

नोटिस में चेतावनी दी गई है, ‘‘इस आदेश का पालन न करने पर संबंधित पर्यावरण कानूनों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।’’

‘बिग बॉस’ कन्नड़ संस्करण को अभिनेता किच्चा सुदीप प्रस्तुत करते हैं। इसे कई वर्षों से बिदादी में एक विशेष रूप से निर्मित सेट पर फिल्माया जाता रहा है।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments