बेंगलुरु, 26 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मंत्री एन. एस. बोसराजू ने इस साल नवंबर में अमरावती में भारत का स्वदेशी रूप से निर्मित पहला 8-क्यूबिट क्वांटम कंप्यूटर पेश करने के आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के दावे का खंडन किया और कहा कि देश का पहला क्वांटम कंप्यूटर बेंगलुरु में पहले से ही चालू है।
कर्नाटक के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बोसराजू ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु में स्थित क्यूपीएआई द्वारा निर्मित क्वांटम कंप्यूटर अप्रैल 2025 से वाणिज्यिक सेवाएं दे रहा है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर 24 जुलाई के नायडू के पोस्ट का जवाब देते हुए यह बात कही।
नायडू ने अपने पोस्ट में कहा था, “हमारा राज्य इस नवंबर में अमरावती में क्यूपीएआई के सहयोग से भारत का पहला स्वदेश निर्मित 8-क्यूबिट क्वांटम कंप्यूटर तैनात करने के लिए तैयार है।”
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.