scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशकानपुर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 21 फरार अपराधियों पर घोषित किया इनाम

कानपुर पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 21 फरार अपराधियों पर घोषित किया इनाम

Text Size:

कानपुर (उप्र), 20 जुलाई (भाषा) कानपुर पुलिस ने रविवार को आपराधिक मामलों में शामिल तीन महिलाओं सहित 21 फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 10 हजार से 20 हजार रुपये तक के इनाम की घोषणा की।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि तीन महिलाओं, वकीलों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं सहित 21 फरार व्यक्तियों की एक अलग सूची जारी की गई है और उनकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर 10 हजार से 20 हजार रुपये तक का इनाम घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों पर 20 हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया गया है उनमें राम प्रताप सिंह, राहुल सिंह, दीपक जादौन, श्रोत गुप्ता, नारायण भदौरिया, अनूप शुक्ला, संजय उपाध्याय, अरिदमन सिंह, मेराजुल हक, श्याम सुंदर प्रजापति, अभिषेक कटियार और शिवम राठौर सहित 12 फरार व्यक्ति शामिल हैं।

इनमें से अधिकांश इनामी अपराधी धोखाधड़ी, जाली दस्तावेजों के आधार पर जालसाजी और आपराधिक धमकी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल थे।

गुप्ता ने धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में वांछित फरार महिलाओं – विभा सचान, कामिनी त्रिपाठी, प्रीति सिंह पर भी इनाम की घोषणा की है।

भाषा सं. सलीम शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments