scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशजोई बरुआ ने ‘कॉस्मिक रैप्सोडी’ के गाने से एबे रोड स्टूडियो में धूम मचाई

जोई बरुआ ने ‘कॉस्मिक रैप्सोडी’ के गाने से एबे रोड स्टूडियो में धूम मचाई

Text Size:

(जाफरी मुदस्सर नोफिल)

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) असम के मशहूर गायक जोई बरुआ ने एनिमेटेड फिल्म ‘कॉस्मिक रैप्सोडी’ का सार बयां करने वाले गाने का रॉक संस्करण पेश किया है। उन्होंने ‘रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा’ के संगीतकारों और एक पियानो दल के साथ लंदन के प्रतिष्ठित एबे रोड स्टूडियो में इस गाने की शानदार प्रस्तुति से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

‘कॉस्मिक रैप्सोडी’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म के गानों के बोल सुजैन लिम ने लिखे हैं, जबकि उसे संगीत की धुनों से बरुआ ने सजाया है। वहीं, ‘कॉस्मिक रैप्सोडी’ का सार बयां करने वाले गाने के रॉक संस्करण का संयोजन मनु मार्टिन ने किया है। शुक्रवार को विश्व अंतरिक्ष सप्ताह के उपलक्ष्य में सिग्नम रिकॉर्ड्स पर इस गाने का रॉक संस्करण जारी किया गया।

बरुआ ‘एजेंट विनोद’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘देव डी’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी कई फिल्मों में पार्श्व गायक, गायन संयोजक और बैकग्राउंड गायक के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने 2018 में प्रदर्शित फिल्म ‘लैला मजनू’ के लोकप्रिय गाने ‘ओ मेरी लैला’ का रेडियो संस्करण भी गाया है। इसके अलावा, वह 2014 में रिलीज सोनाली बोस की फिल्म ‘मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ’ के लिए एक गाने का संगीत भी तैयार कर चुके हैं।

भाषा पारुल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments