रांची, दो दिसंबर (भाषा) झारखंड के रांची में विवाद के बाद 25 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके दोस्त ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि सोमवार देर रात धुरवा थाना क्षेत्र के सिठियो इलाके में अरशद अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा ने बताया, ‘‘हमने इस मामले में तौसीफ अंसारी (28) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तौसीफ और अरशद दोस्त थे। सोमवार को किसी बात को लेकर उनमें झगड़ा हो गया और गुस्से में आकर तौसीफ ने पिस्तौल से अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी।’’
पुलिस ने आरोपी के पास से देसी पिस्तौल और छह कारतूस बरामद किए हैं।
राणा ने बताया कि धुरवा थाने में बीएनएस और शस्त्र कानून की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि अरशद का शव यहां राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरशद के खिलाफ चार आपराधिक मामले लंबित हैं।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
