scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेश‘मोदी और उनकी सरकार के सिखों से अटूट रिश्ते’ बुकलेट के विमोचन पर जावड़ेकर, पुरी ने सिखों के लिए मोदी के काम को सराहा

‘मोदी और उनकी सरकार के सिखों से अटूट रिश्ते’ बुकलेट के विमोचन पर जावड़ेकर, पुरी ने सिखों के लिए मोदी के काम को सराहा

इस पुस्तिका का विमोचन गुरु नानक जयंती के मौके पर किया गया. इसे हिंदी, अंग्रेजी और गुरुमुखी में जारी किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को ‘प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार के सिखों से अटूट रिश्ते’ शीर्षक से एक पुस्तिका का विमोचन किया.

इस पुस्तिका का विमोचन गुरु नानक जयंती के मौके पर किया गया. इसे हिंदी, अंग्रेजी और गुरुमुखी में जारी किया गया.

सिख समुदाय के लिए केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की सराहना करते हुए पुरी ने कहा कि ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय में गुरु नानक देव की शिक्षाओं पर एक पीठ (चेयर) स्थापित करने के बारे में फैसला लिया गया है और कनाडा में भी इसे स्थापित करने के संबंध में वार्ता चल रही है.

इस मौके पर पुरी ने पुस्तिका लाने के लिए सूचना एवं प्रसारण को धन्यवाद दिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस पुस्तिका में उल्लेख किया गया है कि कैसे केन्द्र सरकार ने पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक से श्री करतारपुर साहिब गलियारे के विकास पर काम किया और इसके लिए 120 करोड़ रुपये आवंटित किए.

इसमें कहा गया है कि यह गलियारा तीर्थयात्रियों को पूरे साल पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा के लिए मदद करता है.

share & View comments