होमदेशजम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने पीएम किसान सहायता राशि जारी करने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल ने पीएम किसान सहायता राशि जारी करने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया

Text Size:

श्रीनगर, सात अक्टूबर (भाषा)जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त को समय से पहले जारी करने के लिए मंगलवार को केंद्र के प्रति आभार व्यक्त किया।

उप राज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किस्त समय से पहले जारी करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी का अत्यंत आभारी हूं।’’

जम्मू-कश्मीर के लगभग 8.55 लाख पात्र किसानों के बैंक खातों में लगभग 171 करोड़ रुपये सीधे हस्तांतरित किए जाएंगे।

सिन्हा ने कहा कि इस अत्यंत आवश्यक वित्तीय सहायता से किसानों को अपनी आजीविका बनाए रखने तथा कृषि गतिविधियों को पुनः शुरू करने में तेजी लाने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments
Exit mobile version