scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर चुनाव: पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए किया मतदान

जम्मू-कश्मीर चुनाव: पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने बेहतर शिक्षा और रोजगार के लिए किया मतदान

Text Size:

रियासी (जम्मू-कश्मीर), 25 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल क्षेत्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली।

इन मतदाताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में बेहतर रोजगार के अवसर, कौशल शिक्षा, विकास और सुशासन की आकांक्षा रखते हुए मतदान किया।

राजौरी, पुंछ और रियासी जिलों के शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में पहली बार वोट डालने वाले मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचे।

जम्मू से राजौरी मतदान करने आई 21-वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा अनन्या ने कहा, ‘‘मैं पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करके बहुत खुश हूं। यह मेरा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। मुझे अपने देश पर गर्व है, जिसने हमें अपने प्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया है। मैं सभी युवाओं से आग्रह करती हूं कि वे बाहर आएं और अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करें।’

अनन्या ने चटयार मॉडल मतदान केंद्र पर मतदान किया।

अनन्या ने कहा, ‘युवाओं की प्रमुख मांग अपनी डिग्री पूरी करने के बाद नौकरी मिलना है। चूंकि शिक्षा प्रणाली कौशल विकास की ओर बढ़ रही है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि शिक्षा युवाओं को व्यावहारिक कौशल से लैस करने पर ध्यान केंद्रित करे।’

राजौरी जिले के मुरादपुर पहाड़ी इलाके में एक बूथ पर कई मतदाताओं ने सेल्फी पॉइंट पर पहली बार मतदान के इस पल को कैमरे में कैद किया। इन नए मतदाताओं ने एकमत होकर बेहतर शिक्षा और शासन की मांग की।

एक अन्य छात्र सरवर ने कहा, ‘अपनी उंगली पर स्याही लगवाना एक बहुत ही संतोषजनक अनुभव है। इसके साथ ही जिम्मेदारी की भावना भी जुड़ी है। मतदान हमारा अधिकार है, ताकि हम अपने प्रतिनिधियों और सरकार को चुन सकें जो हमारे भविष्य को आकार देगी। हमें इस संवैधानिक कर्तव्य का पालन करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘युवाओं को राजनीति की चिंता नहीं है। हमारा ध्यान ऐसी सरकार चुनने पर है, जो बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसरों को प्राथमिकता दे।’

पुंछ में एक मॉडल बूथ पर पहली बार मतदान करने आईं दिव्या शर्मा ने विशेष रूप से व्यावसायिक शिक्षा में सुधार, तथा पुंछ में डॉक्टर तैयार करने के लिए एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘मतदान हमारे भविष्य को तय करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, क्योंकि इसके द्वारा हम ऐसी सरकार चुनते हैं जो युवाओं के लिए नीतियां बनाती है।’

इसी तरह तीक्ष्ण बाली ने कहा कि उन्होंने पुंछ के विकास और सुशासन के लिए वोट दिया है।

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि चुने हुए प्रतिनिधि बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और सबसे बढ़कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करें।’

पुणे विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने वाली लक्ष्मी खजूरिया पहले इसे एक निरर्थक प्रयास मानती थीं, क्योंकि उनका मानना ​​था कि उनके वोट से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

कटरा के एक केंद्र पर मतदान करने वाली खजूरिया ने कहा, ‘लेकिन पिछले कुछ वर्षों में सरकारों द्वारा किए गए बदलावों को देखकर मुझे लगा कि मुझे भी योगदान देना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे केंद्र शासित प्रदेश में विकास के लिए पर्याप्त जगह है…कटरा को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और तीर्थयात्रियों की देखभाल के लिए बुनियादी ढांचे को उन्नत करने की आवश्यकता है। मुझे उम्मीद है कि मेरा वोट शहर और जम्मू-कश्मीर में समग्र सतत विकास और बुनियादी ढांचे में सुधार में योगदान देगा।’

जम्मू-कश्मीर में चुनाव के दूसरे चरण में, 18 से 19 वर्ष की आयु के 40,000 से अधिक मतदाता हैं।

कड़ी सुरक्षा के बीच 26 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments