scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशजम्मू कश्मीर: जेकेएएस अधिकारी को 'थप्पड़ मारने' पर डीएसपी को निलंबित करने का आदेश

जम्मू कश्मीर: जेकेएएस अधिकारी को ‘थप्पड़ मारने’ पर डीएसपी को निलंबित करने का आदेश

Text Size:

जम्मू, 14 नवंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर हुए विवाद के बाद एक जेकेएएस अधिकारी को ‘थप्पड़ मारने’ पर शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया।

जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के अधिकारी अजहर खान को नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए परिवहन प्रभारी के रूप में तैनात किया गया था। खान और सिंह के बीच विवाद हो गया।

सोमवार को गांधीनगर क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) खान के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट की गई। यह विवाद तब हुआ जब उनकी गाड़ी गलत दिशा में चलते हुए एक वैन से टकरा गई, जिससे यातायात जाम हो गया।

घटना के एक कथित वीडियो में डीएसपी सिंह कथित तौर पर जेकेएएस अधिकारी को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। जनता और राजनीतिक नेताओं की व्यापक आलोचना के बाद पुलिसकर्मी का तबादला कर दिया गया।

गृह विभाग के प्रधान सचिव चंद्राकर भारती ने यहां एक आदेश में कहा कि गांधी नगर, जम्मू के तत्कालीन उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुनील सिंह (डीएसपी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments