scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशजानें तिहाड़ जेल के अंदर मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं

जानें तिहाड़ जेल के अंदर मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं

 दिल्ली हाईकोर्ट के नोटिस के जवाब में केंद्रीय जेल नंबर एक के अधीक्षक के द्वारा एडिशनल आईजी (जेल) को यह जानकारी प्रदान की गई.

Text Size:

नई दिल्ली: पानी, सरसों का तेल, एलसीडी टीवी, बैडमिंटन रैकेट, योग मैट, नमकीन, अचार और कपड़े उन वस्तुओं में से हैं जो सलाखों के पीछे जीवन जी रहे व्यक्ति को भी मिलते हैं.

वास्तव में दिल्ली के तिहाड़ जेल परिसर में केंद्रीय जेल नंबर 1 पर प्रशासन ने 200 से अधिक टीवी सेट दिए हैं, जिनका संचालन कैदियों द्वारा ही किया जाता है. प्रति माह 100 रुपये में कैदी केबल टीवी सुविधा का लाभ भी उठा सकता है, जिसमें सीमित चैनल उपलब्ध हैं.

दिल्ली उच्च न्यायालय के नोटिस के जवाब में यह जानकारी केंद्रीय जेल नंबर 1 के अधीक्षक के द्वारा एडिशनल आईजी (जेल) को प्रदान की गई थी. अदालत ने बदले में एक रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी किया था कि यूनिटेक के प्रमोटर संजय चंद्र और उनके भाई अजय जेल में एक भव्य जीवन जी रहे थे.

एडिशनल सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार-द्वितीय द्वारा लिखी गई मूल रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि जेल परिसर का निरीक्षण करने के बाद ‘भ्रष्टाचार’ और ‘सत्ता का गंभीर दुरुपयोग’ पाया गया था. तिहाड़ में कई कैदियों ने शिकायत की थी कि सफेदपोश अपराधी जेल के पीछे एक शानदार जीवन जी रहे हैं.

अधीक्षक ने समझाया कि जो वस्तुएं दी जा रही थीं, उनकी अनुमति थी अगर उसको उचित व्यवस्था के जरिये शुल्क देकर प्राप्त किया जाये.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

काउंटर के बदले में जेल कैंटीन से कैदियों के लिए उपलब्ध वस्तुओं की सूची यहां दी गई है.

एक्शन सैंडल, अगरबत्ती, आंवला कैंडी, आंवला आयल, अयूर क्रीम, बैग लोशन, बूस्ट, पाउडर, बोरो प्लस क्रीम, बॉर्नविटा, बाल्टी, कटोरा, चमेली तेल, चंडी वर्क, चोको पाई, क्लिनिक प्लस, क्लोज अप, कॉफ़ी, कंघी, कॉर्नफ़्लेक्स, कॉस्को बॉल, च्यवनप्राश, नारियल तेल, डॉबर हनी, डॉबर रेड पेस्ट, धूप, इलायची, एवरीडे दूध पाउडर, फेयर एंड हैंडसम, फेयर एंड लवली, गजक, गंगाजल, गार्नियर कलर, फेसवॉश, जिलेट शेविंग क्रीम, चश्मा, ग्लूकॉनडी, गोदरेज कलर, गोपालजी ठंडई, ग्रीन टी, गुलाल, गुरपति, हेयर केयर आॅयल, हेयर रिमूवर, हाजमोला, हैंड बैग, लिप बॉम, हॉरलिक्स, पतंजलि हनी, जायफर, जलजीरा, जौ, बनियान, टीशर्ट, अंडरवियर, बॉक्सर, कलावा, जग, कालीमिर्च पाउडर, कपूर, मुसली, खजूर, किसान जाम, लौंग, ताला, लूडो, लिप्टन ग्रीनटी, मेहंदी, माला, शीशा, मिनरल वॉटर, मिसरी, मूंगफली, मॉर्टिन, नवरत्न तेल, नाइसिल पाउडर, मग, मदर डेयरी उत्पाद, लोशन, पायजामा, पंचमेवा, कलम, अचार, कॉपी, सादा पेपर, चम्मच, कटोरी, थाली, क्रीम, रसना, रिलेक्सो, रिन साबुन, रोली, रूहआफजा, रुमाल, टूथ पेस्ट, सॉस, सिंदूर, सोन पापड़ी, जूता, चीनी, शुगर फ्री, सर्फएक्सल, सुपारी, फल आदि-इत्यादि. ये सूची बहुत ही लंबी है.

इसके अलावा महिलाओं के उपयोग के सामान भी उपलब्ध हैं, जैसे- ब्रा, फेसवॉश, फेयर एंड लवली, पैंम्पर्स, पैंटी, शॉक्स, व्हिसपर, लेडीज ज्वैलरी और महिला सौंदर्य प्रसाधन भी उपलब्ध हैं.

share & View comments