scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशभारत का अगला मंगल अभियान एक ‘ऑर्बिटर’ होने की संभावना, शुक्र को भी एक्सप्लोर करने की ISRO की योजना

भारत का अगला मंगल अभियान एक ‘ऑर्बिटर’ होने की संभावना, शुक्र को भी एक्सप्लोर करने की ISRO की योजना

इसरो की कुछ बड़ी परियोजनाएं भी कतार में हैं. मंगलयान की सफलता के बाद इसरो ने शुक्र ग्रह पर भी अभियान भेजने का फैसला किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: शुक्रवार तड़के नासा का रोवर ‘पर्सवियरन्स’ मंगल की सतह पर सफलतापूर्वक उतर गया. वहीं, भारतीय अंतरिक्ष अनुंसधान संगठन (इसरो) का ‘लाल ग्रह’ पर अगला अभियान एक ‘ऑर्बिटर’ होने की संभावना है.

‘पर्सवियरन्स’ जेजोरो क्रेटर (महाखड्ड) में उतरा है. यह नासा द्वारा अब तक भेजा गया सबसे बड़ा और सर्वाधिक उन्नत रोवर है.

इसरो ने अपने सफल ‘मार्स ऑर्बिटर मिशन’ (मंगलयान) ने ‘मार्स ऑर्बिटर मिशन-2’ की अपनी अगली योजना की घोषणा की है.

इसके मुताबिक, ‘अब उसकी योजना भविष्य के प्रक्षेपण के अवसर तलाशने के लिए मंगल पर एक ऑर्बिटर मिशन भेजने की है. ’

हालांकि, कुछ अन्य बड़ी परियोजनाएं भी कतार में हैं. मंगलयान की सफलता के बाद इसरो ने शुक्र ग्रह पर भी अभियान भेजने का फैसला किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बहरहाल, इसरो की तत्काल प्राथमिकता चंद्रयान-3 और गगनयान है. इन दोनों परियोजनाओं में कोरोनावायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते देर हुई है.

चंद्रयान -3 के तहत इसरो एक बार फिर एक रोवर चंद्रमा की सतत पर उतारेगा. अभियान इस साल के अंत में भेजा जाएगा.

चंद्रयान-2, भारत की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था.

इसरो की योजना 2022 तक गगनयान मिशन के तहत अंतरिक्ष में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भी भेजने की है.

अंतरिक्ष सहयोग के लिए भारत-फ्रांस संयुक्त दृष्टिपत्र में भी मंगल ग्रह के लिए संभावित सहयोग का उल्लेख किया गया है.

मंगलयान, किसी दूसरे ग्रह पर पहुंचने वाला भारत का पहला अंतरिक्ष अभियान था. इसने हजारों की संख्या में तस्वीरें भेजी हैं.


यह भी पढ़ें: जीवन की तलाश में मंगल पर उतरा नासा का रोवर ‘पर्सवियरन्स’, बाइडन बोले- कुछ भी असंभव नहीं


 

share & View comments