बेंगलुरु, 31 अक्टूबर (भाषा) इसरो ने कहा है कि उसने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड के साथ त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, ताकि झरिया कोयला क्षेत्र में आग का मानचित्रण किया जा सके।
इसरो के अनुसार इस समझौता ज्ञापन पर 15 अक्टूबर को हस्ताक्षर किए गए।
अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘इस अध्ययन में, राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग केंद्र, जो इसरो की शाखा है, कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित तकनीकों का उपयोग करके झरिया कोयला क्षेत्र में थर्मल इन्फ्रारेड (टीआईआर) और शॉर्ट वेव इन्फ्रारेड (एसडब्ल्यूआईआर) रिमोट सेंसिंग डेटा के माध्यम से तिमाही आधार पर कोयला आग का मानचित्रण करेगा।”
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
