नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) साल 2007 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द काइट रनर’ में अपनी भूमिका के लिए दुनियाभर में पहचाने गए ईरानी अभिनेता हुमायूं इरशादी का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है।
अब्बास कीयारोस्तामी की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित ‘टेस्ट ऑफ चेरी’ में भी अपने किरदार के लिए इरशादी को पहचाना जाता है।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने बताया कि कैंसर पीड़ित अभिनेता का मंगलवार को निधन हो गया।
उनके निधन की खबर सुनकर फिल्म जगत में शोक संवेदना व्यक्त की गई। इनमें ‘काइट रनर’ में उनके सह-कलाकार खालिद अब्दुल्ला भी शामिल हैं। उन्होंने इरशादी को ‘एक शानदार शख्सियत के रूप में याद किया, जिसने दुनियाभर के लाखों लोगों को प्रभावित किया।’
ईरान के इस्फ़हान में 26 मार्च 1947 को जन्मे इरशादी ने एक वास्तुकार के रूप में प्रशिक्षण लिया और 1980 के दशक के दौरान कनाडा के वैंकूवर में रहे, जहां उन्होंने एक दशक से अधिक समय तक एक वास्तुशिल्प कंपनी में काम किया और फिर ईरान लौट आए।
सिनेमा में उनका प्रवेश संयोगवश हुआ।
‘डेडलाइन’ के अनुसार तेहरान में एक बार वह लाल बत्ती पर रुके थे। बताया जाता है कि कीयारोस्तामी ने उनकी कार की खिड़की पर थपथपाया और पूछा, ‘मैं एक फिल्म बनाना चाहता हूं। क्या आप इसमें काम करना चाहेंगे?’ यह फिल्म ‘टेस्ट ऑफ चेरी’ (1997) थी, जिसने कान फिल्म समारोह में ‘पाल्मे डी’ओर’ पुरस्कार प्राप्त किया।
भाषा नोमान देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
