scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशभारतवंशी-अमेरिकी ने बच्चों की शिक्षा के लिए दान में दी अपनी सारी दौलत

भारतवंशी-अमेरिकी ने बच्चों की शिक्षा के लिए दान में दी अपनी सारी दौलत

सहारनपुर के रामपुर-मनिहारन में पैदा हुए विनोद गुप्ता ने यहां की है बिल क्लिंटन स्कूल और हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल की स्थापना.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सहरानपुर जिले के रामपुर-मनिहारन स्थित बिल क्लिंटन स्कूल और हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल के संस्थापक विनोद गुप्ता के जीवन का दर्शन है ‘लर्न, अर्न और रिटर्न’. मतलब सीखो, कमाओ और दान करो. लेकिन वह दान भी ऐसे कार्यों में करने में विश्वास करते हैं जिनसे उनके दर्शन का यह चक्र सतत चलता है.

विनोद गुप्ता खुद एक शिक्षाविद हैं और वह शिक्षा के महत्व को भलीभांति समझते हैं. इसलिए उन्होंने सारी दौलत शैक्षिक उन्नति में ही खर्च करने की ठानी है.

भारतवंशी अमेरिकी कारोबारी विनोद गुप्ता सेवा क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी एवरेस्ट ग्रुप एलएलसी के चीफ एग्जिक्यूटिव हैं. विनोद गुप्ता को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन द्वारा वाशिंगटन स्थित जॉन एफ केनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिग आर्ट्स का ट्रस्टी नियुक्त किया था.

पिछले दिनों दिल्ली में गुप्ता ने कहा, ‘मेरा मानना है कि जिस धरती पर पैदा हुए उसके लिए अगर कुछ नहीं कर पाए तो सारी उपलब्धि बेकार है. इसलिए मैंने रामपुर-मनिहारन में बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल और महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए नर्सिंग स्कूल खोला है.’


यह भी पढ़ें: खुद को ब्राह्मण रूप में पेश करना राहुल का दुस्साहसिक और स्मार्ट कदम है


उन्होंने कहा कि गांवों में तब तक समृद्धि नहीं आएगी जब तक महिलाएं शिक्षित और स्वावलंबी नहीं होंगी. गुप्ता से जब पूछा गया कि महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए उन्होंने नर्सिंग स्कूल ही क्यों खोला, तो उन्होंने कहा, ‘देश में नर्सों की जितनी जरूरत है उतनी नर्स नहीं हैं. इसलिए प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नौकरी आसानी से मिल रही है और वे सरकारी व निजी अस्पतालों में अच्छी तन्ख्वाह भी पा रही हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने आगे कहा, ‘शिक्षा और स्वास्थ्य गांवों की जरूरत है. इसलिए मैंने बच्चों के लिए स्कूल और स्कूल से पास करने वाली लड़कियों के लिए नर्सिंग स्कूल खोला है.’

दो संस्थानों का संचालन विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है. गुप्ता ने कहा कि बहरहाल वह रामपुर-मनिहारन के आसपास के गांवों के बच्चों और महिलाओं के लिए शिक्षण-प्रशिक्षण के कार्य में जुटे हैं, लेकिन उनका फाउंडेशन अन्य संस्थानों की मदद कर रहा है.

भारती प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खगड़पुर से 1967 में बीटेक की डिग्री लेने के बाद गुप्ता मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका गए. उन्होंने 1969 में अमेरिका के लिंकोइन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में एमएस की उपाधि हासिल की. उन्होंने 1971 में एमबीए की डिग्री हासिल की. गुप्ता को यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का के मोनटेरी इंस्टीट्यूट और आईआईटी खड़गपुर ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है.

गुप्ता ने आईआईटी खड़गपुर को विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्थापित करने के लिए 20 लाख डॉलर की राशि प्रदान की है. उन्होंने अपने शहर रामपुर-मनिहारन में ही रामरती एजुकेशन कांप्लेक्स के लिए 10 लाख डॉलर दान में दिया है.

विनोद गुप्ता 1945 में नई दिल्ली से 160 किलोमीटर दूर सहारनपुर जिला स्थित रामपुर-मनिहारन में पैदा हुए थे. इसलिए उनको रामपुर-मनिहारन से बेहद लगाव है. वे कहते हैं कि गांव समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा.

share & View comments