scorecardresearch
Sunday, 30 November, 2025
होमदेशभारतीय वायुसेना ने श्रीलंका के लिए मानवीय सहायता की आपूर्ति तेज की, फंसे भारतीयों को निकाला

भारतीय वायुसेना ने श्रीलंका के लिए मानवीय सहायता की आपूर्ति तेज की, फंसे भारतीयों को निकाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत श्रीलंका को मानवीय सहायता प्रदान करने के अपने प्रयासों को रविवार को तेज कर दिया और कोलंबो में फंसे 400 से अधिक भारतीयों को दो परिवहन विमानों से वापस ले आई।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलंबो में फंसे भारतीयों के एक समूह को लेकर सी-130जे विमान रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन में उतरा, जबकि एक आईएल-76 विमान केरल के त्रिवेंद्रम पहुंचा।

श्रीलंका में भारी तबाही मचाने वाले चक्रवात दित्वा के मद्देनजर मानवीय सहायता प्रदान करने के अपने प्रयासों को तेज करते हुए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में भूस्खलन प्रभावित कोटमाले क्षेत्र में बड़े बचाव और निकासी मिशन को अंजाम दिया।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने चार शिशुओं सहित फंसे हुए 45 लोगों को सुरक्षित कोलंबो पहुंचाया। उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों में 12 भारतीयों के अलावा श्रीलंकाई नागरिकों समेत कई देशों के नागरिकों का एक बड़ा समूह शामिल था।

वायुसेना ने बताया कि जमीनी स्तर पर राहत कार्यों को मजबूत करने के लिए उसने श्रीलंकाई सेना के 57 जवानों को भी प्रभावित क्षेत्र में हवाई मार्ग से पहुंचाया, ताकि बचाव और निकासी प्रयासों में मदद मिल सके। इससे पहले, वायुसेना ने कहा था कि उसने त्वरित राहत कार्यों के लिए कोलंबो में एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे तक दो परिवहन विमानों के जरिये कोलंबो से 400 से अधिक फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालकर स्वदेश लाया गया।

अधिकारी ने बताया कि एक और सी-130जे विमान कोलंबो में है, जिससे 100 से अधिक भारतीयों के एक और समूह को स्वदेश वापस लाए जाने की योजना है।

‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत, भारतीय वायुसेना ने आपातकालीन मदद और आपदा राहत के लिए भारत की ओर से विकसित एक ‘मॉड्यूलर’ लघु-अस्पताल ‘भीष्म’ कैप्सूल को एक चिकित्सकीय टीम के साथ शामिल किया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लगभग 10 टन आपदा प्रतिक्रिया सामग्री, भीष्म क्यूब और मौके पर प्रशिक्षण एवं सहायता के लिए एक चिकित्सकीय टीम लेकर वायुसेना का एक और सी130जे विमान कोलंबो पहुंच गया है।’’

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिन में, ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत पहले से ही तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम के लिए उपकरण लेकर एक सी-130जे विमान कोलंबो पहुंचा।

इस परिवहन विमान का इस्तेमाल अब भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए किया जाएगा।

भारतीय वायुसेना ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अभियान से संबंधित अद्यतन जानकारी भी साझा की। वायुसेना ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सागर बंधु के तहत भारतीय वायुसेना ने श्रीलंका में राहत प्रयासों के रूप में कोलंबो में एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं।’’

शनिवार को, भारतीय वायुसेना के दो परिवहन विमानों सी-130जे और आईएल-76 ने ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत कोलंबो में लगभग 21 टन राहत सामग्री पहुंचाई। ये दोनों विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित हिंडन वायुसेना अड्डे से रवाना हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि नौ टन राहत सामग्री, 80 एनडीआरएफ कर्मी, चार श्वान और आठ टन एनडीआरएफ एचएडीआर (मानवीय सहायता और आपदा राहत) उपकरण लेकर एक आईएल-76 विमान भी शनिवार सुबह कोलंबो में उतरा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार शाम को बताया कि आईएनएस सुकन्या, अधिक मानवीय सहायता लेकर विशाखापत्तनम से रवाना हुआ और उसके जल्द श्रीलंका पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत से दो चेतक हेलीकॉप्टर श्रीलंका वायुसेना के कर्मियों के साथ खोज और बचाव अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।

कोलंबो स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र (डीएमसी) द्वारा एक दिन पहले साझा की गई जानकारी के अनुसार, श्रीलंका में पिछले चार दिनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है, तथा 176 लोग लापता हैं। शनिवार को चक्रवात ‘दित्वा’ से भारी तबाही हुई तथा बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान पहुंचा।

‘ऑपरेशन सागर बंधु’ के तहत, राहत सामग्री की पहली खेप आईएनएस विक्रांत और अग्रिम पंक्ति के जहाज आईएनएस उदयगिरि द्वारा पहुंचाई गई।

श्रीलंकाई अधिकारियों के मुताबिक, 12,313 परिवारों के 43,900 से अधिक लोग चक्रवात से प्रभावित हुए हैं।

कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे भारतीय यात्रियों की सहायता कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हवाई यातायात में भारी व्यवधान के मद्देनजर, कठिनाइयों का सामना कर रहे भारतीय यात्रियों को भोजन, पानी और अन्य सहायता प्रदान की जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु में सहायता पहुंचाने के लिए एक सी-17 परिवहन विमान 29 नवंबर की रात को एनडीआरएफ की टीम और उपकरणों को पुणे से चेन्नई ले गया।

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments