scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशभारत यूक्रेन के सूमी से निकाले गये विद्यार्थियों को स्वदेश लाने के लिए तीन उड़ानों का संचालन करेगा

भारत यूक्रेन के सूमी से निकाले गये विद्यार्थियों को स्वदेश लाने के लिए तीन उड़ानों का संचालन करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) भारत युद्धग्रस्त यूक्रेन के उत्तर पूर्वी शहर सूमी से निकाले गये 600 विद्यार्थियों के आखिरी बड़े समूह को वापस लाने के लिए बृहस्पतिवार को तीन उड़ानों का संचालन करेगा।

ये सभी 600 भारतीय विद्यार्थी ल्वीव से पोलैंड के लिए एक विशेष ट्रेन में सवार हुए। वे एक अन्य विशेष ट्रेन से पोल्तावा से पश्चिमी यूक्रेन में ल्वीव पहुंचे थे।

विद्यार्थियों द्वारा पीटीआई-भाषा के साथ साझा की गयी जानकारियों के अनुसार उन्हें स्वदेश वापस लाने के लिए साढे चार बजे और साढे छह बजे के बीच पोलैंड के जेसजोव हवाई अड्डे से तीन उड़ानें संचालि की जाएंगी।

पहली उड़ान अपराह्न साढे चार बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े नौ बजे) प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए है। दूसरी उड़ान शाम साढे़ पांच बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े दस बजे चौथे और पांचवें वर्ष के विद्यार्थियों के लिए है तथा तीसरी उड़ान शाम साढ़े छह बजे (भारतीय समयानुसार रात साढ़े गयारह बजे) पालतू जानवरों के साथ विद्यार्थियों, पांचवें एवं छठे वर्ष के छात्रों तथा पहले संभवत: छूट गये विद्यार्थियों के लिए है।

मेडिकल की 25 वर्षीय छात्रा जिस्ना जिजी ने कहा, ‘‘हम पोलैंड पहुंच गए हैं, यहां से हमारे भारत के लिए उड़ान भरने की संभावना है।’’

यूक्रेन में परिवहन के विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल कर सैकड़ों मील की दूरी तय करके इन विद्यार्थियों को युद्धग्रस्त यूरोपीय देश से निकाला गया है, जो दो हफ्ते से सूमी में फंसे थे।

भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान चला रही है।

सूमी में यह अभियान मंगलवार सुबह शुरू हुआ, जब 600 भारतीयों के आखिरी बड़े समूह को शहर से निकाला गया।

एक छात्र समन्वयक अनशाद अली ने बताया कि ‘इंटरनेशल कमिटी ऑफ रेड क्रॉस’ की मदद से भारतीय नागरिकों को 13 बसों के काफिले में सूमी से ले जाया गया।

उन्हें सूमी से निकालने का यह दूसरा प्रयास था। पिछले महीने यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से सूमी में भारी गोलाबारी हो रही है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments