scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमदेशभारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की एक और मेडिकल खेप भेजी

भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की एक और मेडिकल खेप भेजी

भारत ने गुरुवार को कहा था कि वह पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50 हजार टन गेहूं की आपूर्ति के तौर तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तानी प्रशासन से सम्पर्क में है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने युद्ध से प्रभावित रहे अफगानिस्तान को शुक्रवार को मानवीय सहायता के तहत दो टन जीवन रक्षक दवाओं की खेप भेजी.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, मानवीय सहायता के तहत जीवन रक्षक दवाओं की यह खेप काबुल स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल को सौंपी गई.

मंत्रालय ने बताया, ‘अफगानिस्तान के लोगों को जारी मानवीय सहायता के तहत भारत की ओर से मेडिकल मदद के रूप में यह तीसरी खेप भेजी गई है. इसमें आज दो टन जीवन रक्षक दवाएं भेजी गई हैं.’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत,अफगानिस्तान के लोगों के साथ विशेष संबंध जारी रखने और उन्हें मानवीय सहायता प्रदान करने को प्रतिबद्ध है.

मंत्रालय ने कहा कि इस प्रयास में हमने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के माध्यम से अफगानिस्तान को कोविड रोधी टीके की 5 लाख खुराक और 1.6 टन चिकित्सा सहायता की आपूर्ति की थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसमें कहा गया है कि आने वाले हफ्तों में हम अफगानिस्तान को दवा और खाद्यान्न सहित मानवीय सहायता उपलब्ध कराएंगे.

गौरतलब है कि भारत ने एक जनवरी को अफगानिस्तान को कोविड रोधी टीके की 5 लाख खुराकों की आपूर्ति की थी और यह घोषणा की थी कि आने वाले सप्ताह में टीके की और खुराक भेजी जाएंगी.

दिसंबर में भारत ने अफगानिस्तान को 1.6 टन चिकित्सा सहायता की आपूर्ति की थी.

भारत ने गुरुवार को कहा था कि वह पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50 हजार टन गेहूं की आपूर्ति के तौर तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए पाकिस्तानी प्रशासन से सम्पर्क में है.


यह भी पढ़ें: तालिबान महिलाओं की शिक्षा, नौकरियों के लिए प्रतिबद्ध, दुनिया मुश्किल घड़ी में मदद करे : अफगानिस्तान के विदेश मंत्री


share & View comments