scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशपंजाब में ‘निहंगों’ ने हमला कर एएसआई का हाथ काटा, डीजीपी ने कहा- सख्त कदम उठाया जाएगा

पंजाब में ‘निहंगों’ ने हमला कर एएसआई का हाथ काटा, डीजीपी ने कहा- सख्त कदम उठाया जाएगा

पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि मैंने पीजीआई के डायरेक्टर से बात की है. निहंग समूह के लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कदम उठाया जाएगा.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला जिले में रविवार को लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला कर एक पुलिसकर्मी के हाथ काट डाले जबकि दो अन्य पुलिस वालों को घायल कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि चार-पांच ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक वाहन में यात्रा कर रहा था और मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे एक सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिये कहा.

पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि सुबह में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों ने पुलिस अधिकरियों समेत सब्जी मंडी के बोर्ड अधिकारियों को हमला कर घायल कर दिया. पटियाला में हुई घटना में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया गया जिसे चंडीगढ़ स्थित पीजीआई ले जाए गया है.

गुप्ता ने कहा कि मैंने पीजीआई के डायरेक्टर से बात की है. निहंग समूह के लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और सख्त कदम उठाया जाएगा.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, ‘उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी.’

उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.

उन्होंने कहा, ‘तलवार से एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) का हाथ काट डाला गया. पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है.’

एएसआई को राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के लिये रेफर कर दिया गया.

एसएसपी ने कहा कि हमले के बाद निहंग मौके से फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी के लिये प्रयास किये जा रहे हैं.

यह वारदात तब हुई जब कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य में पाबंदियां लागू हैं.

share & View comments