scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेश‘आप सरकार’ में सफाई कर्मचारियों को महीने के अंत से पहले वेतन और दिवाली बोनस मिला: केजरीवाल

‘आप सरकार’ में सफाई कर्मचारियों को महीने के अंत से पहले वेतन और दिवाली बोनस मिला: केजरीवाल

Text Size:

दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी सफाई कर्मचारियों को पहली बार महीने के अंत से पहले ही वेतन और दिवाली बोनस मिल गया।

केजरीवाल ने दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दिवाली बोनस और वेतन के रूप में 23 करोड़ रुपये करीब 64,000 सफाई कर्मचारियों के खातों में जमा किये जाने की घोषणा की।

उन्होंने आरोप लगाया कि एमसीडी में पिछली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दौरान वेतन में अक्सर छह से आठ महीने की देरी होती थी और कर्मचारियों को इसके लिए आए दिन विरोध प्रदर्शन करना पड़ता था।

केजरीवाल ने दावा किया, “भाजपा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था और कर्मचारियों को अपने बकाए के लिए संघर्ष करना पड़ता था। वहीं ‘आप’ के शासनकाल में पिछले दो वर्षों में हर महीने के पहले सप्ताह में वेतन दिया जाता है और किसी सफाई कर्मचारी को विरोध प्रदर्शन नहीं करना पड़ा।”

उन्होंने कहा, “दिवाली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए सभी 64,000 सफाई कर्मचारियों को महीने की समाप्ति से पहले ही वेतन मिल गया ताकि वे अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मना सकें। इसके साथ ही 23 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस भी वितरित किया गया है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “एमसीडी के इतिहास में यह पहली बार है कि कर्मचारियों को महीने के अंत से पहले वेतन मिला है। ”

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments