scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशअदाणी समूह राज्य सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करता तो धारावी का ठेका वापस ले लिया जाएगा: फडणवीस

अदाणी समूह राज्य सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करता तो धारावी का ठेका वापस ले लिया जाएगा: फडणवीस

Text Size:

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर अदाणी समूह राज्य सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करता है तो धारावी पुनर्विकास का ठेका उससे वापस ले लिया जाएगा।

‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में फडणवीस ने परियोजना पर विपक्षी दलों के आरोपों का खंडन किया और कहा कि सबसे अधिक बोली लगाने पर ‘टेंडर’ अदाणी समूह को दिया गया।

मुंबई की कांग्रेस प्रमुख और लोकसभा सदस्य वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को दावा किया था कि महत्वाकांक्षी पुनर्निर्माण का काम कर रही धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी अदाणी समूह के पास है, जबकि राज्य सरकार के पास शेष 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

गायकवाड़ 2024 के लोकसभा चुनाव में सांसद बनने से पहले धारावी की विधायक थीं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुनर्विकास परियोजना रियल एस्टेट का सबसे बड़ा घोटाला है।

गायकवाड़ के दावों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘धारावी पुनर्विकास योजना राज्य सरकार के नियंत्रण में है। एक प्रमुख सचिव स्तर का अधिकारी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीआरपी) का प्रमुख होगा। यह विकास नियंत्रण नियमों का मसौदा तैयार करेगा…।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्षी दल या तो इस मुद्दे का ठीक से अध्ययन नहीं कर रहे हैं या फिर इसका राजनीतिकरण करने में अधिक रुचि रखते हैं।

भाषा

यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments