scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशहिंदुत्व एक वैचारिक व्यवस्था है जो सबको साथ लेकर चलता है: RSS प्रमुख मोहन भागवत

हिंदुत्व एक वैचारिक व्यवस्था है जो सबको साथ लेकर चलता है: RSS प्रमुख मोहन भागवत

संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि कभी-कभी 'बाधाओं' को हटाते समय संघर्ष उत्पन्न होते हैं, लेकिन हिंदुत्व संघर्षों के बारे में नहीं है.

Text Size:

सूरत: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि हिंदुत्व एक वैचारिक व्यवस्था है जो सबको साथ लेकर चलती है और सबको साथ लाती है.

भागवत शहर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 150 चुनिंदा आमंत्रितों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘हिंदुत्व वह है जो सबको साथ लेकर चलता है, सबको साथ लाता है, सबको अपने भीतर जोड़ता है, और सबको समृद्ध बनाता है.’

संघ प्रमुख ने कहा कि कभी-कभी ‘बाधाओं’ को हटाते समय संघर्ष उत्पन्न होते हैं, लेकिन हिंदुत्व संघर्षों के बारे में नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘इसे हिंदुओं को समझना है. लेकिन हिंदुओं को यह भी समझना चाहिए कि बाधाओं को दूर करने के लिए शक्ति की आवश्यकता होती है, क्योंकि दुनिया यही समझती है… हमें शक्तिशाली बनना है, लेकिन… ऐसी शक्ति अत्याचार के लिए कभी नहीं होगी. यह धर्म की रक्षा करते हुए दुनिया को एक साथ लाएगी.’

भागवत ने कहा, ‘एक राष्ट्र एक साझी संस्कृति और उद्देश्य से जुड़े व्यक्तियों का एक समुदाय है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भागवत मंगलवार सुबह यहां पहुंचे. आरएसएस की गुजरात इकाई ने बताया कि वह प्रतिष्ठित नागरिकों और स्थानीय उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे.


यह भी पढ़ें: जाति आधारित जनगणना नहीं कराने को नीतिगत निर्णय बताकर मोदी सरकार ने अपनी मंशा जाहिर की


 

share & View comments