scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया

Text Size:

धर्मशाला, 14 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में स्थित लघु सचिवालय में बृहस्पतिवार को डॉ बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत को आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है और इसका श्रेय आंबेडकर को जाता है।

ठाकुर ने कहा, “डॉ बी आर आंबेडकर केवल एक नाम नहीं बल्कि प्रेरणा का स्रोत और एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया।” मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित नेता डॉ आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कई जिलों से प्रस्ताव आया था और इसके लिए अंततः पालमपुर को चुना गया। मुख्यमंत्री ने कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की प्रतिमा का भी अनावरण किया।

उन्होंने कहा, “कैप्टन विक्रम बत्रा ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। जो देश और समाज ऐसे वीर सपूतों के बलिदान को याद रखता है वह हमेशा विकास के पथ पर आगे बढ़ता है।” इससे पहले मुख्यमंत्री ने पालमपुर में 40 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments