scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) शनिवार को दोपहर दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे34 महाराष्ट्र विस अध्यक्ष एमवीए उम्मीदवार

एमवीए ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए राजन साल्वी को मैदान में उतारा

मुंबई, शिवसेना विधायक राजन साल्वी ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के रूप में शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस पद के लिए चुनाव तीन जुलाई को होगा।

प्रादे21 भाजपा लीड बैठक

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा चुनावों में जीत, भावी रणनीति पर चर्चा की संभावना

हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शनिवार से आरंभ हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पिछले दिनों चार राज्य में चुनावों में मिली विजय, आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आठ साल की सफलताओं जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

दि11 दिल्ली अदालत लीड पत्रकार

दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को अदालत में पेश किया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने 2018 में एक हिंदू देवता के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक ट्वीट’’ करने के मामले में ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को शनिवार को यहां एक अदालत के समक्ष पेश किया और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध किया।

दि17 दिल्ली जुबैर विदेशी धन

ऑल्ट न्यूज़ की मूल कंपनी प्रावदा मीडिया को विदेशों से करीब दो लाख रुपये मिले: पुलिस

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि ‘ऑल्ट न्यूज’ को संचालित करने वाली कंपनी प्रावदा मीडिया को विभिन्न लेनदेन के जरिये दो लाख रुपये से अधिक की राशि ऐेसे माध्यमों से मिली, जिनका या तो मोबाइल फोन नंबर या आईपी पता अन्य देशों का था।

दि13 उदयपुर कांग्रेस

उदयपुर की घटना का एक आरोपी ‘भाजपा का सदस्य’ : कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि उदयपुर में एक दर्जी की निर्मम हत्या के दो आरोपियों में से एक ‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सदस्य’ है।

वि2 अमेरिका भारत डब्ल्यूटीओ

‘व्यापार विकृत करने के तरीकों’ के लिए भारत को डब्ल्यूटीओ में जिम्मेदार ठहराएं बाइडन: अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन, अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से आग्रह किया है कि वह ‘‘व्यापार को विकृत करने वाले भारत के खतरनाक तरीकों’’ को लेकर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूएचओ) में उसके साथ विचार-विमर्श का एक औपचारिक अनुरोध दाखिल करें।

प्रादे27 महाराष्ट्र फडणवीस शिवसेना

भाजपा को ढाई साल पहले ‘बड़ा दिल’ दिखाना चाहिए था : शिवसेना ने फडणवीस पर तंज कसा

मुंबई, शिवसेना ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेना राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के नाटक की ‘‘हैरतअंगेज पराकाष्ठा’’ थी और उसने भाजपा से सवाल किया कि उसने 2019 में बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने के समझौते का सम्मान करके ‘‘बड़ा दिल’’ क्यों नहीं दिखाया।

प्रादे25 छत्तीसगढ़ धमकी मामला

छत्तीसगढ़ : नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट लिखने पर युवक को जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

दुर्ग (छत्तीसगढ़), छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक युवक ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के कारण जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में एक महिला समेत दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वि11 पाकिस्तान पत्रकार हमला

सेना की आलोचना करने वाले पाकिस्तान के पत्रकार पर हमला

लाहौर, पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक अयाज आमिर पर शुक्रवार रात लाहौर में अज्ञात लोगों ने हमला किया। यह घटना तब हुई है जब एक दिन पहले उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य जनरलों को ‘‘प्रोपर्टी डीलर’’ बताया था।

वि5 मेक्सिको हेलीकॉप्टर शव

मेक्सिको में जले हुए हेलीकॉप्टर से चार शव बरामद हुए

मेक्सिको सिटी, मेक्सिको के खाड़ी तट हुस्तेका क्षेत्र में एक जले हुए हेलीकॉप्टर के मलबे से शुक्रवार को चार लोगों के शव बरामद किए गए, जो बंधे हुए थे। ऐसे संकेत मिले हैं कि उनकी हत्या मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले किसी गिरोह ने की है।

भाषा यश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments