ठाणे, 12 नवंबर (भाषा) नवी मुंबई में नेरुल पुलिस ने दावा किया है कि उसने असम निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी के कम से कम पांच मामलों को सुलझा लिया है।
आरोपी कथित तौर पर चोरी करने के लिए मुंबई आया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि होजई जिले के मूल निवासी मोहिनुल अब्दुल मलिक इस्लाम (33) के कब्जे से 12.5 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण जब्त किए गए।
नेरुल के सेक्टर छह के सारसोल गांव की एक निवासी ने अपने घर से 4.95 लाख रुपये के आभूषणों की चोरी की शिकायत चार सितंबर को दर्ज कराई थी, जिसके बाद ऐसे सभी हालिया मामलों की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस्लाम की पहचान की गई।
जांच से पता चला कि वह केवल चोरी करने के लिए ही मुंबई आता था और तुरंत असम लौट जाता था।
अधिकारी ने बताया कि कड़ी निगरानी के बाद पुलिस ने मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में उसकी मौजूदगी का पता लगाया और मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने नेरुल चोरी और नवी मुंबई में कई अन्य चोरियों में शामिल होने की बात कथित तौर पर कबूल की।
अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद अब तक चोरी के पांच मामले सुलझ चुके हैं।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
