scorecardresearch
Tuesday, 16 April, 2024
होमदेशठंड में बिस्तर समेत घर से 80 वर्षीय बुजुर्ग को बाहर निकालने वाली बहू को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठंड में बिस्तर समेत घर से 80 वर्षीय बुजुर्ग को बाहर निकालने वाली बहू को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा के हिसार जिले में एक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ उसकी बहू द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने हरियाणा पुलिस से तुरंत कार्रवाई की प्रार्थना की थी.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा के हिसार जिले में एक अस्सी वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ उसकी बहू द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने मारपीट करने वाले बहू को हिसार के आजाद नगर से गिरफ्तार कर लिया है.

ग़ौरतलब है कि भाजपा नेता योगेश्वर दत्त ने ट्टिटर पर एक वीडियो करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज को टैग करते हुए लिखा था, ‘मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने मुझे झकझोर कर रख दिया है. एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को अपमानित कर घर से निकाल रही इस महिला के खिलाफ मैं हरियाणा पुलिस से तुरंत कार्यवाई करने की प्रार्थना करता हूं.’

जिसके बाद आज हिसार पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है, ‘आज सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला ने वृद्ध महिला से मार पीट कर उसे घर से बाहर निकाल, उसके कपड़े भी गली में फेंक दिए थे. हिसार पुलिस द्वारा वीडियो की जांच करके मारपीट करने वाली वृद्ध महिला की पुत्र वधू शकुंतला वासी आज़ाद नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


य़ह भी पढ़ें: महिला सुरक्षा के लिए CCTV कैमरा लगाने और पंचायत घर में लाइब्रेरी शुरू करने वाली कौन हैं हरियाणा की परवीन कौर


क्या था पूरा मामला?

दरअसल, मामला मंगलवार का है जब एक महिला अपनी बूढ़ी सास को ठंड में बिस्तर और कपड़ों समेत घर से बाहर निकाल रही थी तो एक व्यक्ति ने उसे ऐसा करते देखा.

व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में महिला कहते हुए सुनाई दे रही है कि वीडियो बनाकर भी ‘मेरा क्या उखाड़’ लोगे, अगर इतनी ही हमदर्दी है तो अपने साथ ले जाओ.

वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि छन्नो देवी वीडियो में बहू पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप भी लगा रही हैं. हरियाणा के महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है.

हिसार पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला का नाम छन्नो देवी है. जब वीडियो वायरल हुआ तो आजाद नगर के थाना प्रभारी ने छन्नो देवी को उनके दूसरे बेटे के घर से बरामद किया और उनके हवाले से पुलिस शिकायत दर्ज की.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक छन्नो देवी के तीन बेटे हैं. जिस बेटे के पास फिलहाल वो रह रही हैं उसकी और उसकी पत्नी के बीच अनबन रहती है. इस अनबन का शिकार छन्नो देवी को भी होना पड़ता है. जिसकी वजह से ही उन्हें बहू के हाथों दुर्व्यवहार झेलना पड़ा है.


यह भी पढ़ें: सोनीपत से वायरल हुए वीडियो में बूढ़ी महिला को पीटने वाली नर्स बहू हुई गिरफ्तार


 

share & View comments