चंडीगढ़, 30 नवंबर (भाषा) हरियाणा के भिवानी जिले में शादी समारोह से लौट रहे 26 वर्षीय एक पेशेवर ‘बॉडी बिल्डर’ की कुछ लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने बताया कि पीड़ित की पहचान रोहतक जिले के हुमायूंपुर गांव निवासी रोहित धनखड़ के रूप में हुई है।
मृतक के परिवार का दावा है कि शादी समारोह में महिला के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर धनखड़ को भिवानी में रेलवे क्रॉसिंग के पास बेरहमी से पीटा गया।
भिवानी के एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह हमला शुक्रवार रात शादी समारोह में सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद हुआ। उन्होंने बताया कि धनखड़ अपने दोस्त जतिन के साथ विवाह समारोह में गया था।
धनखड़ के चाचा सतीश ने रोहतक में संवाददाताओं को बताया कि उनके भतीजे का कुछ युवकों के साथ अनुचित भाषा को लेकर झगड़ा हो गया था।
जतिन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम विवाह समारोह में थे। वहां कुछ लोग गाली-गलौज कर रहे थे जिसपर पर धनखड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आसपास लड़कियां हैं… एक घंटे बाद जब हम वहां से निकले तो उन्होंने हमें रोक लिया।’’ जतिन ने बताया कि शादी उसके रिश्तेदार की थी जिसमें धनखड़ शामिल होने गया था।
जतिन ने बताया, ‘‘हमलावरों ने कार में धनखड़ जिस तरफ बैठा था, उस ओर से जबरन खिड़की खोली और मेरी तरफ वाले शीशे पर भी हमला किया। मैंने कार मोड़कर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारा पीछा किया। आगे एक रेलवे क्रॉसिंग पर गेट बंद था और उन्होंने अपनी कार हमारी कार के सामने लगा दी और हमारा रास्ता रोक दिया।’’
जतिन ने बताया कि हमलावर कार से नीचे उतरे और धनखड़ की रॉड और हॉकी स्टिक से बेरहमी से पिटाई कर दी।
उन्होंने बताया कि धनखड़ को रोहतक के पीजीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।
भिवानी सदर थाना के प्रभारी विकास ने कहा कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और 12 से अधिक हमलावरों की तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद किया गया है, जबकि बाकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
इस बीच, मृतक के परिजनों ने बताया कि धनखड़ रोहतक में बॉडी बिल्डर और जिम ट्रेनर थे और उन्होंन कई राष्ट्रीय और राज्य स्तर के पदक जीते थे।
सतीश ने बताया कि धनखड़ परिवार के एकमात्र कमाने वाला सदस्य था और उसके परिवार में उसकी मां और बहन हैं।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
