scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेश‘हम’ ने छह उम्मीदवारों की घोषणा की, जीतन राम मांझी की बहू दीपा इमामगंज से लड़ेंगी

‘हम’ ने छह उम्मीदवारों की घोषणा की, जीतन राम मांझी की बहू दीपा इमामगंज से लड़ेंगी

Text Size:

पटना, 14 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के तहत विधानसभा की छह सीट मिली है।

मांझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक हैंडल पर उम्मीदवारों की सूची साझा की। पार्टी ने अपने चारों निवर्तमान विधायकों को टिकट दिया है। इसके मुताबिक मांझी की बहू दीपा मांझी (इमामगंज) और एक अन्य रिश्तेदार ज्योति देवी (बाराचट्टी) से चुनाव लड़ेंगी।

हम ने इसके अलावा दो अन्य मौजूदा विधायकों अनिल कुमार (टेकारी) और प्रफुल्ल कुमार मांझी (सिकंदरा) को भी दोबारा मैदान में उतारा है।

बाकी दो उम्मीदवारों में रोमित कुमार (अत्री) और ललन राम (कुटुंबा) शामिल हैं। कुटुंबा सीट से ललन राम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और दो बार के विधायक राजेश कुमार के खिलाफ मैदान में होंगे।

टेकारी और अत्री को छोड़कर बाकी सभी सीटें अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

मांझी वर्तमान में केंद्र सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री हैं। वह लोकसभा में गया सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने उम्मीदवारों की घोषणा के साथ सभी छह प्रत्याशियों के साथ अपनी एक तस्वीर भी ‘एक्स’ पर साझा की।

राज्य में दो चरणों में मतदान होगा पहला चरण छह नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को। मतों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।

भाषा कैलाश

धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments