scorecardresearch
Wednesday, 26 March, 2025
होमदेशज्ञानेश कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, विवेक जोशी ने ईसी का पदभार ग्रहण किया

ज्ञानेश कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, विवेक जोशी ने ईसी का पदभार ग्रहण किया

Text Size:

(तस्वीर सहित)

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में पदभार ग्रहण किया, जबकि विवेक जोशी ने निर्वाचन आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला।

ज्ञानेश कुमार मार्च 2024 से निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत थे और सोमवार को उन्हें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में पदोन्नत किया गया।

राजीव कुमार के मंगलवार को सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद ज्ञानेश कुमार को निर्वाचन आयोग के प्रमुख का पदभार सौंपा गया।

सुखबीर सिंह संधू एक अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं।

हरियाणा काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी विवेक जोशी को सोमवार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया।

कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद मतदाताओं को दिए अपने संदेश में कहा, ‘‘राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है। इसलिए 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके भारत के हर एक नागरिक को मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए।’’

कुमार ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग मतदाताओं के साथ था, है और हमेशा रहेगा।’’

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments