मुंबई, 12 मई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि सरकार को दुनिया को यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि कश्मीर न तो अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और न ही द्विपक्षीय।
ठाकरे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा कि एकमात्र द्विपक्षीय मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का है, जो भारत का है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आज भारत सरकार द्वारा दुनिया को यह स्पष्ट कर दिया गया होगा कि कश्मीर किसी भी चर्चा का हिस्सा नहीं है। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा।’’
शिवसेना (उबाठा) नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह कोई अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं है, द्विपक्षीय मुद्दा भी नहीं है। इसमें द्विपक्षीय बात सिर्फ पीओके का क्षेत्र है। उस पर कब्जा है। वह क्षेत्र भारत का है और उसे भारत को वापस करना होगा।’’
ठाकरे की यह प्रतिक्रिया भारत और पाकिस्तान के बीच सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर बनी सहमति के कुछ दिनों बाद आई है।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.