जयपुर, 30 नवंबर (भाषा) मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब मनोहरपुर से दौसा की ओर जा रहा एक ट्रक विपरीत दिशा से आ रही एक इको कार से टकरा गया।
पुलिस के अनुसार, नौ यात्री अलग-अलग शहरों से आए थे और मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से लौटते समय खाटूश्यामजी मंदिर जा रहे थे।
जामवा रामगढ़ के सर्किल अधिकारी मुकेश जोशी ने बताया कि सूचना मिलते ही रायसर और मनोहरपुर थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया।
जोशी ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह दुर्घटना ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुई। कार तेज गति से चल रही थी और जैसे ही वह ट्रक से टकराई, उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।’
अधिकारी ने बताया, ‘सभी नौ यात्रियों को एनआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया और उनमें से एक ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।’
उन्होंने बताया कि पांच घायलों का इलाज चल रहा है।
व्यस्त मार्ग पर यातायात लगभग 30 मिनट तक बाधित रहा, जिसके बाद इसे बहाल कर दिया गया।
भाषा तान्या नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
