अनंतपुर (आंध्र प्रदेश), 14 नवंबर (भाषा) टीटीडी में काम कर चुके और तिरुपति मंदिर में नकदी चढ़ावे की चोरी की सूचना देने वाले एक सरकारी अधिकारी को शुक्रवार को जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अनंतपुर जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रोहित कुमार चौधरी ने बताया कि सतीश कुमार का शव रेल पटरी पर मिला जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
चौधरी ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘इस समय सतीश कुमार की मौत की परिस्थितियां अस्पष्ट बनी हुई हैं।’’
उन्होंने बताया कि जांचकर्ता फारेंसिक जांच के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
