scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशजहांगीर पुरी हिंसा पर नवरातिलोवा ने राणा अयूब के ट्वीट का किया समर्थन, मोदी से कहा- 'नॉट ऐक्सेप्टिबल'

जहांगीर पुरी हिंसा पर नवरातिलोवा ने राणा अयूब के ट्वीट का किया समर्थन, मोदी से कहा- ‘नॉट ऐक्सेप्टिबल’

इंडिया टुडे द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो पर ट्वीट करते हुए राणा अयूब ने लिखा था कि, 'इस वीडियो को देखें हिंदू कट्टरपंथी पिस्टल और हथियार लहराते हुए एक मस्जिद के आगे से गुजर रहे हैं. इस पर पूर्व टेनिस खिलाडी़ मार्टिना नवरातिलोवा ने पीएम मोदी पर सवाल उठाए.

Text Size:

नई दिल्लीः जहांगीर पुरी में हुई हिंसा के बाद इंडिया टुडे के एक वीडियो पर पत्रकार राणा अयूब ने ट्वीट किया तो जानी मानी पूर्व अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी और कोच मार्टिना नवरातिलोवा ने उनका समर्थन किया.

दरअसल, इंडिया टुडे द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो पर ट्वीट करते हुए राणा अयूब ने लिखा था कि, ‘राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे. इस वीडियो को देखें हिंदू कट्टरपंथी पिस्टल और हथियार लहराते हुए एक मस्जिद के आगे से गुजर रहे हैं. और क्या होता है? 14 मुसलमानों को गिरफ्तार करके आरोपी बनाया गया है. यह सब नरेंद्र मोदी के निवास से सिर्फ कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हो रहा है.’

इंडिया टुडे द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा जा रहा है कि हनुमान शोभा यात्रा में कुछ लोग पिस्टल और शॉटगन लिए हुए थे. इंडिया टुडे का दावा है कि यह वीडियो जहांगीरपुरी का है.

बता दें कि जहांगीर पुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच आगजनी और पथराव की घटना हो गई थी जिसमें करीब 9 पुलिस कर्मी और एक स्थानीय व्यक्ति भी घायल हो गया था. इस घटना में मेदा लाल नाम के एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लग गई थी. दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर लाल पर गोली चलाने वाले व्यक्ति और मुख्य साजिशकर्ताओं सहित कुल 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं आम आदमी पार्टी ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. आप की तरफ से यह बयान तब आया जब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि यह हिंसा आप सरकार द्वारा अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या औऱ बांग्लादेशी आव्रजकों को दी जा रही सहायता के कारण हुई है.


यह भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ: आप


 

share & View comments