scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशRJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत

RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मौत

तेजस्वी यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है.

Text Size:

नई दिल्ली: जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की शनिवार को दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल में मृत्यु हो गई.

महानिदेशक (कारा) संदीप गोयल ने बताया, ‘दिल्ली जेल के कैदी मोहम्मद शहाबुद्दीन की मृत्यु के बारे में डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली है. वह कोविड-19 से पीड़ित थे और उन्हें 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.’

कारा अधिकारियों ने बताया कि उन्हें दो-तीन दिन पहले अस्पताल के सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था.

राष्ट्रीय जनता दल (सिवान) ने ट्वीट कर कहा, ‘सिवान के राजनीति के स्तंभ, पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब कोरोना से जंग हार गये. समस्त राजद परिवार उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करता है. ईश्वर उनके परिवार और सभी शुभचिंतकों को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत दें. आपकी कमी हमेशा खलेगी. अल्लाह आपको जन्नत में आला मक़ाम दें.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है. ईश्वर उनको जन्नत में जगह दें, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करें. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है.

राजद नेता डॉ तनवीर हसन ने कहा, ‘मन बहुत उदास है! शहाबुद्दीन साहब के निधन की ख़बर सुनकर. अल्लाह उनके परिवार और परिजनों को हिम्मत दे औऱ गफूर साहब को जन्नत अता करे!’

बता दें कि दोहरे हत्याकांड मामले में वो जेल में बंद थे. वे सिवान से सांसद भी रह चुके हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के मामले चार लाख के पार, बीते 24 घंटों में 3,523 लोगों की मौत


 

share & View comments