पुणे, 22 सितंबर (भाषा) खिलाड़ी से डाकू बने पान सिंह तोमर को मार गिराने के अभियान का नेतृत्व करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी विजय रमन का यहां बीमारी से निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक, वह 72 वर्ष के थे और पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे।
रमन, 2011 में सेवानिवृत होने के बाद पुणे में बस गए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है।
मध्य प्रदेश कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी रमन, 1981 में भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक बने थे। उन्होंने एक अक्टूबर 1981 को एक पुलिस अभियान के दौरान मुठभेड़ में पान सिंह तोमर को मार गिराया था। वह सीआरपीएफ के महानिदेशक पद से सेनानिवृत्त हुए थे।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.