scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशपटना के अस्पताल की निदेशक की हत्या के मामले में पति समेत पांच गिरफ्तार

पटना के अस्पताल की निदेशक की हत्या के मामले में पति समेत पांच गिरफ्तार

Text Size:

पटना, 25 मार्च (भाषा) पटना में एक निजी अस्पताल की निदेशक की हत्या के सिलसिले में उसके पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

निदेशक सुरभि राज की 22 मार्च को अस्पताल के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अस्पताल का मालिक उसका पति राकेश रोशन है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या के मकसद का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इसमें प्रेम प्रसंग का भी कुछ मामला है। इसके अलावा, कुछ वित्तीय मुद्दे भी शामिल हैं। जांच जारी है।’’

राज अगमकुआं इलाके में स्थित एक अस्पताल की निदेशक थीं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों में अस्पताल की एक महिला कर्मचारी भी शामिल है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments