scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशबिहार में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया

बिहार में पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया

Text Size:

पटना, 25 मार्च (भाषा) बिहार पुलिस ने मंगलवार को औरंगाबाद जिले में प्रतिबंधित संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उनके कब्जे से तीन 315 बोर की राइफल, एक देशी राइफल, 13 कारतूस, एक वॉकी-टॉकी सेट, सात वर्दियां और कई अन्य आपत्तिजनक सामग्री तथा हथियार और गोला-बारूद का जखीरा जब्त किया गया।

बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘जेजेएमपी के गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान बलिराम, कृष्ण पाल, मिथलेश यादव, नरेश राम और छोटू सिंह के रूप में हुई है। इनमें से पहले चार औरंगाबाद जिले के मूल निवासी हैं।’’

इसमें कहा गया कि सभी पांच नक्सलियों को औरंगाबाद जिले के माली और नबीनगर थाना क्षेत्रों में समन्वित छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।

ये गिरफ्तारियां नबीनगर थाने में आठ मार्च को दर्ज एक मामले से जुड़ी हुई हैं।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments