scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशदिल्ली की पालम कॉलोनी के एक मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली की पालम कॉलोनी के एक मकान में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पालम कॉलोनी इलाके में शनिवार तड़के एक घर में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, उन्हें पालम कॉलोनी के साध नगर इलाके में मकान के भूतल में आग लगने की सूचना तड़के करीब तीन बजकर 42 मिनट पर मिली।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। मकान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण यह आग लगी। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

भाषा रवि कांत सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments