मुंबई, दो दिसंबर (भाषा) मुंबई के गोरेगांव इलाके में मंगलवार तड़के एक खुले मैदान में रखे कबाड़ के ढेर में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग गोरेगांव (पूर्व) में शकाला औद्योगिक एस्टेट के पास गणेश नगर स्थित गोखले वाडी में तड़के साढ़े तीन बजे लगी।
सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग, पुलिस, एम्बुलेंस सेवाएं, नगर निकाय कर्मचारी आदि मौके पर पहुंचे।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगभग 4,000 वर्ग फुट खुले मैदान में सूखी झाड़ियों, घास, कूड़े, प्लास्टिक के कचरे और कबाड़ सामग्री तक सीमित रही।
अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां, दो विशाल टैंकर, एक पानी का टैंकर और एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन तैनात किया गया है और अग्निशमन कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा गोला शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
