(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर रोहित बल का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से दक्षिणी दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। ‘फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया’ (एफडीसीआई) के अध्यक्ष सुनील सेठी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पिछले साल दिसंबर में हृदय संबंधी समस्याओं की वजह से बल को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
इस साल अक्टूबर में उन्होंने ‘लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई 2024’ के ग्रैंड फिनाले में अपना ‘कलेक्शन’ पेश किया था।
सेठी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह सच है कि उनका निधन हो गया है। उन्हें हृदयाघात हुआ… हृदय ने काम करना बंद कर दिया था। रोहित एक बड़ी हस्ती थे, हम इस समय पूरी तरह से सदमे हैं।’’
सेठी ने बताया कि उन्हें सफदरजंग एन्क्लेव स्थित आश्लोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और डॉ. आलोक चोपड़ा उनका इलाज कर रहे थे।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.