फरीदाबाद, 13 मई (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला को तांत्रिक के कहने पर अपने दो वर्ष के बेटे को नहर में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, तांत्रिक ने महिला को बताया था कि उसका बेटा ‘जिन्न’ है, जो उसके पूरे परिवार को नष्ट कर देगा।
इससे पहले दिन में पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आगरा नहर से बच्चे का शव बरामद किया था।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चे का शव उसके पिता को सौंप दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने सैनिक कॉलोनी निवासी मेघा नामक महिला और पश्चिम बंगाल के भगतपुर निवासी मीता भाटिया नामक तांत्रिक महिला को गिरफ्तार किया है।
भाषा योगेश जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.