मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को वरिष्ठ मूर्तिकार राम सुतार के नोएडा स्थित आवास पहुंचे और उन्हें 2024 के लिए ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार तथा संस्कृति मंत्री आशीष शेलार भी उपस्थित थे।
‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ समेत प्रतिष्ठित कृतियों के लिए प्रसिद्ध सुतार भारत के सबसे प्रसिद्ध मूर्तिकारों में से एक हैं।
फडणवीस ने 20 मार्च 2025 को विधानसभा में राम सुतार को राज्य सरकार का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने की घोषणा की थी।
इस पुरस्कार में 25 लाख रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और एक पदक शामिल है।
भाषा
शुभम राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
