scorecardresearch
Sunday, 16 March, 2025
होमदेशड्रोन से भूमि सर्वेक्षण की प्रायोगिक परियोजना 'नक्शा' शुरू

ड्रोन से भूमि सर्वेक्षण की प्रायोगिक परियोजना ‘नक्शा’ शुरू

Text Size:

रायसेन (मप्र), 18 फरवरी (भाषा) शहरी बस्तियों के लिए ड्रोन से भूमि सर्वेक्षण की प्रायोगिक परियोजना ‘नक्शा’ मंगलवार को मध्यप्रदेश के रायसेन से राष्ट्रीय स्तर पर शुरू की गयी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस पहल से भूमि संबंधी विवादों में कमी आएगी।

यादव ने कहा कि इस पहल से न केवल शहरी नागरिकों का जीवन आसान होगा, बल्कि शहरी नियोजन को आधुनिक बनाने में भी मदद मिलेगी।

शहरी आवासों के राष्ट्रीय भू-स्थानिक ज्ञान-आधारित शहरी पर्यावास भू-सर्वेक्षण (नक्शा) का उद्घाटन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रोन उड़ाकर किया।

यादव ने कहा, ‘सरकार की यह पहल शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को सशक्त बनाएगी और उनके जीवन को आसान बनाएगी। भूमि सबसे मूल्यवान संपत्ति है और सुरक्षा व वित्तीय स्थिरता के लिए सटीक, पारदर्शी रिकॉर्ड महत्वपूर्ण हैं।’

चौहान ने परियोजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह 26 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के 152 शहरी स्थानीय निकायों को कवर करेगी।

उन्होंने कहा, ‘आज हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भूमि अभिलेखों में एक क्रांति की शुरुआत कर रहे हैं।’

चौहान ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ड्रोन से भूमि सर्वेक्षण कराया जाएगा और नक्शा तैयार कर भूमि मालिक को दिया जाएगा।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments