scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशप्रत्येक नागरिक पर आतंक-मुक्त और नशा-मुक्त समाज बनाने की अहम जिम्मेदारी है : उपराज्यपाल सिन्हा

प्रत्येक नागरिक पर आतंक-मुक्त और नशा-मुक्त समाज बनाने की अहम जिम्मेदारी है : उपराज्यपाल सिन्हा

Text Size:

जम्मू, 19 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) की भाषा बोलने वाले ‘‘कुछ तत्वों’’ के खिलाफ कार्रवाई करने का संकल्प लेते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद-मुक्त और नशा-मुक्त समाज बनाना यहां के प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

उपराज्यपाल ने यह बात यहां शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी) में प्रांतीय ‘आर्य महासम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘…कुछ तत्व हैं जो (आतंकवादी समूह) टीआरएफ की भाषा बोलते हैं। पुलिस प्रशासन और सुरक्षा बल शांति सुनिश्चित करने तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

यह दो-दिवसीय कार्यक्रम आर्य प्रतिनिधि सभा, जम्मू और कश्मीर द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज की स्थापना की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

सिन्हा ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर की शांति एवं प्रगति के लिए सेना, पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि प्रत्येक नागरिक की यह अहम जिम्मेदारी है कि वह एक आतंक-मुक्त और नशा-मुक्त केंद्र शासित प्रदेश का निर्माण करे।

उन्होंने कहा कि आर्य महासम्मेलन नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा और उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती की महान शिक्षाओं एवं आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित करेगा।

उपराज्यपाल ने कहा कि स्वामी दयानंद की शिक्षाएं विश्व में स्थायी शांति और स्थिरता सुनिश्चित करेंगी।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments