scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशचुनाव प्रचार के दौरान इंजीनियर राशिद की गाड़ी पर हमला

चुनाव प्रचार के दौरान इंजीनियर राशिद की गाड़ी पर हमला

Text Size:

श्रीनगर, 29 सितंबर (भाषा) बारामूला के सांसद इंजीनियर राशिद की प्रचार गाड़ी पर रविवार को एक हमलावर ने हमला कर दिया। हमलावर ने गाड़ी के बोनट और सामने के ‘विंडशील्ड’ पर पैर रखा, जिससे शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।

इंजीनियर रशीद के नाम से चर्चित शेख अब्दुल रशीद (57) घटना के समय कार में थे, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

उत्तरी कश्मीर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कुपवाड़ा जिले के लंगेट इलाके में कार पर हमला किया गया।

सोशल मीडिया पर सामने आए हमले के वीडियो में एक व्यक्ति वाहन के बोनट और सामने के विंडशील्ड पर चढ़कर उसे तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

सूत्रों के अनुसार, हमलावर सांसद का पूर्व सहयोगी है और अप्रैल-मई में उनके लोकसभा चुनाव अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है, लेकिन उसके बाद से वह उनसे अलग हो गया है।

भाषा

योगेश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments